राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच को देखने के लिए वहां खेल प्रेमियों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। यह मैच सारण बनाम पटना की टीम के बीच हुअा। सोनपुर के बरका बगीचा एसएसआर क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित इस मैच एसएसआर क्रिकेट एकेडमी सारण बनाम एसएसआर क्रिकेट अकेडमी पटना के बीच खेला गया। जिसमें एसएसआर क्रिकेट एकेडमी पटना ने 2 विकेट से जीत हासिल की। पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उत्तरी एसएसआर क्रिकेट एकेडमी सारण की टीम ने कुल 30 ओवर में 199 रन बनाए। जिसमें आर्यन कुमार सिंह ने शानदार 104 रन बनाएं। गेंदबाजी में एसएसआर पटना के ऋषि और पृथ्वी ने तीन विकेट चटकाए। जवाब मे उतरी एसएसआर क्रिकेट एकेडमी पटना लक्ष्य को 25 ओवर में हासिल किया। सुजल के 61 रन एक विकेट और निकेस के 41 रन के एसएसआर पटना ने जीत हासिल की। आर्यन के शानदार शतक के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहां जुटे दर्शकों ने तेज धूप के बीच क्रिकेट मैच का आनंद लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा