राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर में भूमि विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत उत्तरी दहिया वां टोला निवासी शिवपूजन मांझी का 28 वर्षीय पुत्र नागेंद्र मांझी बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्तरी दहिया वां टोला मोहल्ले में विवादित जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर मारपीट और चाकूबाजी की घटना हुई। चाकूबाजी में जख्मी नागेंद्र मांझी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। जख्मी नागेंद्र ने बताया कि जब उनके परिवार वालों को सूचना मिली कि उनके जमीन पर दूसरे लोगों के द्वारा निर्माण कार्य कराए जा रहा हैं, तो वह लोग वहां पहुंचे और विरोध करने पर पक्षियों के द्वारा अचानक उनके ऊपर लाठी, डंडा और चाकू से हमला बोल दिया गया। उपचार के क्रम में उसके द्वारा नगर थाना को दिए गए फर्द बयान में करीब आठ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी