राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण जिला के विभिन्न कार्यालयों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आयुक्त सारण प्रमंडल पूनम के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयुक्त महोदया के द्वारा सम्मानित किये जाने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों में भूमि सुधार उप समाहत्र्ता सदर छपरा पुष्पेश कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर मो0 इमरान, वरीय उप समाहत्र्ता, जिला विधि शाखा सारण गंगाकान्त ठाकुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीष कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता जिला सामान्य शाखा चाँदनी सुमन, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी तरणी कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण के पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार अकेला, रुपेष कुमार वर्मा, मंजु कुमारी सिंह एवं राजू राउत, जिला क्षेत्रीय समन्वयक जिला कृषि कार्यालय के गौतम कुमार गोईत, जिला विधि शाखा के नियोजित लिपिक सुभंजय कुमार वर्मा, जिला गोपनीय शाखा के आषुलिपिक गुरु प्रसाद सिन्हा, लिपिक ललन दास, लिपिक धर्मेन्द्र पंडित, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तकनीकी सहायक विनोद कुमार यादव, वरीय डाटा इन्ट्री ऑपरेटर जिला भविष्य निधि कार्यालय रतन लाल जयषंकर प्रसाद, राजस्व शाखा के लिपिक मो0 गुलाम गौस तथा निखिल कुमार एवं जिला भू-अर्जन कार्यालय सारण के लिपिक अंकित कुमार मिश्रा शामिल थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से मृत एवं स्वेचिछक सेवानिवृति के पष्चात चैकिदार एवं दफादारों के 12 आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम