नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस को लेकर अमनौर जश्न में डूबा रहा, बिभिन्न संस्थानों में अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कही छात्र छात्राएं झंडा रैली निकाली,चारो देश भक्ति की बयार बह रही थी।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यू विजन कन्सेप्ट कोचिंग के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने झंडा रैली निकाला।लड़के हाथों में तिरंगा लिए हुए थे,लड़किया 60 फिट लंबा तिरंगा लिए मार्च किया।भारत माता की जय ,बंदे मातरम की जय जय कारा करते हुए अमनौर बाजार के चारो चौहदी मार्च किया।स्वतंत्रता दिवस पर सन राइज चिल्ड्रेन स्कूल में छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।जहा सिविल जज तेजश्वीनी जयशवाल ने बच्चों को पुरस्कृत की। इस मौके पर निदेशक शंकर शर्मा,पूर्व प्राचार्य देवेंद्र सिंह,पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी,उमेश शर्मा,नवीन पूरी मौजूद थे।सिविल जज तेजश्वीनी ने कहा स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश मे एक जश्न का माहौल है। छोटे छोटे बच्चों की कला व संस्कृत को देख काफी प्रफुलित हुई,उन्होंने कहा जिस बिद्यालय से मैं पढ़ी आज वही मुख्यतिथि के रूप में मैं आई गौरवानिवत महसूस कर रही हूं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन