संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पति द्वारा पत्नी को मारपीट कर जख्मी करने के मामले में पीड़ित पत्नी ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला थाना क्षेत्र के भटवलिया का है। पीड़िता निशा देवी ने पति और सास को नामजद कर न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि चार वर्ष पूर्व मेरी शादी हिन्दू रीति- रिवाज से भटवलिया निवासी नीरज सिंह के साथ संपन्न हुई थी। इस दरम्यान मुझे दो बच्चे भी हुए है। शादी के छह महीने तक सबकुछ ठीक रहा।मगर उसके बाद से मेरे साथ बराबर मारपीट किया जाने लगा। इस बीच मेरे पति मुझे छत से धकेल दिए। जिससे मेरा पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्से में भी जख्म हो गया। मेरे पति हमेशा कहते है कि अपने पिता से तीन लाख रुपये मांग कर लाओ तब तुम्हें घर मे रखेंगे। पीड़ित का कहना है कि मेरी सास नैना देवी मेरे पति को चढ़ा- बढ़ाकर मारपीट करवाती है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा