संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बगैर स्वच्छता अपनाएं आजादी के मायने अधूरे है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भी स्वच्छ भारत की परिकल्पना की थी। जिनके नक्शे कदम पर चलकर अभियान को सफल बनाया जा सकता है। जो गाँधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त बातें बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने प्रखंड मुख्यालय में ध्वजारोहण के अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियो और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा की स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये हम सभी को अपने आसपास का परिवेश साफ और स्वच्छ रखना होगा। साथ अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंचायतों में कचड़ा प्रबंधन यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही वार्डो में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण कर गीले और सूखे कचड़े का उठाव किया जा रहा है। बीडीओ द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और आसपड़ोस के लोगो को अभियान से जोड़ने के लिये प्रेरित करने की अपील की गई। मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फ़ोटो(मुख्यालय परिसर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते बीडीओ)


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा