राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के कोचिंग डिपो, बनारस द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रतीक चिन्ह को आकर्षक ढंग से डिपो में उपलब्ध स्क्रैप ब्रेक ब्लाक एवं अन्य सामग्रियों का प्रयोग कर बनाया गया है। इस प्रतीक चिन्ह में ब्रेक ब्लाक से 75 लिखा गया है तथा 5 के निचले राउण्ड पोर्सन को चक्र के रूप में बनाया गया है। स्क्रैप एम.एस. राड से 24 तीलियाँ बनाई गई हैं। स्क्रैप एम.एस. सीट को पेन्ट कर आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी