राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 18 अगस्त 2022 को सद्भावना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रम पाण्डेय ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यलय के मुख्य प्रवेश द्वार पर मंडल कार्यालय पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य में शपथ दिलायी कि वे अपने कार्यक्षेत्र में जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करेंगे इसके साथ ही रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह भी शपथ ली कि सभी प्रकार के मतभेद बिना हिंसा का सहारा लिए बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएँगे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस पी एस यादव,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीती वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) ए के सक्सेना, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पावर) आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) ए के सिंह, वरिष्ठ मंडल आंकड़ा संसाधन प्रबंधक एस एन राम समेत सभी विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की दिलायी गयी।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी