प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुरानी पेंशन की माँग बिहार में तेज हो गई है। नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के पदाधिकारी बिहार के प्रत्येक जिला और प्रखण्ड में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को सशक्त कर रहे हैं। एन.एम.ओ.पी.एस. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पाण्डेय ने कहा कि बिहार में सरकार बदली है और सरकार में वे पार्टियां भी शामिल हैं, जो पुरानी पेंशन की पक्षधर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि शीघ्र ही सरकार से मिलकर प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। यदि 30 अगस्त तक सरकार की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलता है तो पूर्व से निर्धारित 01 सितम्बर, 2022 को पूरे बिहार में एन.पी.एस. के विरोध में काला दिवस मनाया जाएगा। वरुण पांडेय ने सारण (छपरा) जिला इकाई द्वारा गूगल मीट के जरिये आयोजित वर्चुअल बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए उपर्युक्त बातें कही। प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि 15 मई, 2022 को पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु द्वारा निर्देश दिया गया है कि 01 सितम्बर, 2022 को पूरे बिहार में एनपीएस कर्मी एनपीएस के विरोध में ब्लैक डे मनाया जाए, क्योंकि 01 सितंबर, 2005 से ही ओपीएस को हटाकर एनपीएस लागू किया गया है। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा जिला इकाई को निर्देश दिया गया कि शीघ्र सदस्यता अभियान को पूरा किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि ‘जो हमारी सुनेंगे, हम उन्हीं को चुनेंगे’ की तर्ज पर हमें आगे बढ़ना है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. दिनेश पाल ने बताया कि एनपीएस के विरोध में सारण(छपरा) के सभी एनपीएस कर्मी एक सितम्बर को काला बिल्ला लगाकर तथा काली पट्टी बांधकर एनपीएस के विरोध में काला दिवस को सफल बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। अधिक से अधिक नियोजित शिक्षकों को भी इस मुहिम में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी तो अभी तक न पुरानी पेंशन से जुड़ पाये हैं और ना ही नई पेंशन योजना से जुड़े हैं। जिला उपाध्यक्ष डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने कहा कि शीघ्र ही सारण के सभी एनपीएस कर्मियों से मिलकर उन्हें संगठन का सदस्यता फॉर्म भरा जाएगा। जिला सचिव मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि एनएमओपीएस ने अपने संघर्ष की बदौलत तीन राज्यों में पुरानी पेंशन को लागू कराया है और हम एकजुट रहें तो बिहार में भी लागू करा लिया जाएगा। जिला प्रवक्ता डॉ. रणजीत कुमार, संरक्षक सुनील कुमार, नैयर इकबाल, डॉ. एस. के. विद्यार्थी, हफीजुर्रहमान, डॉ. तेज प्रताप आजाद आदि ने भी बैठक को संबोधित किया। उपर्युक्त वक्ताओं के अतिरिक्त प्रशान्त मिश्रा, डॉ.संदीप कुमार यादव, डॉ. जेड. होदा, डॉ. पुष्पलता, अनिल कुमार, डॉ. श्री भगवान ठाकुर, डॉ. रामानुज यादव, अमृता कुमारी, बलेन्द्र कुमार, डॉ. गोपाल कुमार सहनी, अनिरुद्ध कुमार सिंह, पंकज कुमार, प्रदीप प्रसाद, रमेश कुमार, रवि शंकर, ऋषिराज आनंद, संजीव कुमार, विशाल सिंह, तपस्या, तनुका, मो. जावेद खान, सोनू कुमार आदि बैठक में उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा