लायंस क्लब ने कारगिल विजय दिवस को वीर सैनिकों को किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। अंतराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सिटी के सदस्यों ने ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कारगिल विजय में सम्मिलित सभी सैनिकों के प्रति आभार जताते हुए उन्हें नमन किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। लायंस क्लब के संस्थापक अध्य्क्ष लायन आदित्य अग्रवाल ने अपने छोटे से संबोधन में कहा कि वीर सैनिकों की दी हुई कुर्बानी के कारण ही हम सब आज अपने घरों मे सुरक्षित हैं, इनकी दी हुई कुर्बानी निर्रथक नही जाएगी एवं आने वाले कल में पी ओ के में भी भारतीय तिरंगा शान से फहरता हुआ दिखाई देगा। श्रधांजलि सभा मे लायन आदित्य अग्रवाल के साथ सिटी प्रेसिडेंट लायन सोनालाल सिंह, सचिव लायन मनोरंजन पाठक, अमनौर के विधान सभा सदस्य सह लायंस क्लब में कोष प्रमुख लायन शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, लायन प्रवीण ओबरॉय, लायन भरत यादव सहित अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा