संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक नयूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढ़का कला गांव में पोखरा मे नहाने गए एक बालक की डूबने से मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों मे मातमी कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी एवम स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए छपरा भेज दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि मेढ़का कला गांव के विनोद राय का 14 वर्षीय पुत्र गुड़ु कुमार अपने घर के बगल में गड्ढे रूपी पोखरा में 11 बजे दिन में अपने दो साथियों के साथ नहाने गया था। जहाँ नहाने के दौरान गहरे पानी मे जाने से वह डूबता चला गया। उसके साथ नहा रहे दो अन्य लड़को ने वहां से बाहर निकल कर शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे। जब उसको खोज बिन करने पर कुछ पता नही चला तो वहां पहुंचे अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने बाहर से गोताखोरों की टीम को बुलाया। चार घण्टे के अथक प्रयास के बाद गोताखोरों द्वारा उसके शव को बाहर निकाला गया।जिसके बाद परिवार में हाहाकार मच गया। स्थानीय पूर्व मुखिया मोहन राय ने बताया कि मृत बालक आठवीं क्लास का छात्र था। जिसके बाद स्वजनों सहित गाव में मातम छा गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की करवाई मे जुट गयी। उसके साथ नहा रहे दो अन्य लड़को ने वहां से बाहर निकल कर शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम