राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपुरा गांव में हत्या कर फेंके गए युवक का शव पुलिस ने एनएच-19 के समीप झाड़ी से बरामद किया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि खलपुरा गांव स्थित झाड़ी से एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक के चेहरे और सिर पर जख्म के निशान पाए गए हैं। जिससे प्रतीत होता है कि उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान हेतु 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान को लेकर प्रयास में लगी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम