राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव स्थित एक पुराने घर से बदबू आने के बाद जब ग्रामीणों ने छत के रास्ते घर में उतर कर देखा तो पाया कि घर के आंगन में 1 शव लटक रहा है। जिसके बाद इस बात की सूचना ग्रामीणों के द्वारा गौरा ओपी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोल कर आंगन से शव को बरामद किया. मृतक रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी स्वर्गीय जीतनारायण सिंह का 40 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम कुमार सिंह बताया गया है। इस सूचना के बाद घर वाले वहां पहुंचे और रोना पीटना शुरु हो गया। बताया जाता है कि 15 अगस्त रक्षाबंधन के दिन उसकी पत्नी और मां अपने अपने मायके गई हुई थी। जिसके बाद पुरुषोत्तम अकेले रह रहा था। बताया जाता है कि वह कुछ नशे का भी आदी था। उसके द्वारा अपने पैतृक आवास के आंगन में रॉड के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी किया गया है। लगातार तीन दिनों से उस घर का दरवाजा नहीं खुलने के बाद ग्रामीण सोंच में पड़े हुए थे। इसी बीच आज घर से दुर्गंध आने के बाद गांव वाले उस घर में छत के रास्ते प्रवेश किए तो देखें कि पुरुषोत्तम का शव फंदे से लटक रहा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि