- 75 रूपये लीटर कि दर से किसानों को दिया जाएगा डीजल अनुदान राशि
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में बारिश नहीं होने से खरीफ फसल प्रभावित हो रही है, जिससे किसान अपनी फसल बुवाई निजी पंप से बोरिंग विद्युत मोटर के जरिए कर रहे हैं। जो किसान फसलों की बुआई कर चुके हैं और बारिश नहीं होने की वजह से निजी पंपसेट बोरिंग के माध्यम से फसलों की सिंचाई कर रहे हैं। जिससे किसानों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है, ऐसे में सुखार की स्थिति को देखते हुए किसानों को डीजल अनुदान की राशि मुहैया कराया जाएगा। डीजल अनुदान देने को लेकर कृषि विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जा रहा है, ताकि किसानों को डीजल अनुदान की राशि मुहैया कराई जा सके। जानकारी के अनुसार इस बार आवेदन करने के उपरांत ऑनलाइन संवीक्षा की जाएगी। संवीक के उपरांत चयनित किसानों को डीजल अनुदान की राशि दी जाएगी। इस बावत जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ फसलों को डीजल चालित पम्पसेट से पटवन करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का लाभ किसानों के बैंक खाते के माध्यम से होगा। डीजल अनुदान के लिए ऑन-लाईन आवेदन 29 जुलाई 2022 से प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसान डीजल अनुदान का लाभ उठा कर अपनी फसलों की सिंचाई समय पर करें।
किसानों को 16 घंटे मिलेंगे कृषि विद्युत फीडर से बिजली:
खरीफ फसल के अंतर्गत धन मक्का सहित अन्य फसलों की सिंचाई के लिए विद्युत नियमित विद्युत हीटर चलाने को लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया है उन्होंने कहा है कि जिले में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कृषि फीडर से 16 घंटे निर्बाध विद्युत की आपूर्ति करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ फसलों की डीजल पम्पसेट से सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल पर अनुदान 60 रूपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 75 रूपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इस प्रकार, प्रति एकड़ प्रति सिंचाई के लिए अब 600 रुपये की जगह पर 750 रुपये की दर से अनुदान दिया जायेगा। धान का विचडा एवं जूट फसल की अधिकत्तम 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ दिया जायेगा। खरीफ फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकत्तम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपये प्रति एकड़ दिया जायेगा। प्रति किसान अधिकत्तम 08 एकड़ के लिए डीजल अनुदान देय होगा। यह लाभ परिवार के एक ही सदस्य को दिया जायेगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण