सरकार के सारे दावे फेल – मुंद्रिका प्रसाद यादव
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर ताजा हालात का जायजा लिया । एनडीआरएफ की नाव पर सवार होकर उन्होंने बेलौर ,सतजोड़ा ,टोटहा आदि पंचायतों का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की हालत बदतर है । प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ पूर्व तैयारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के सारे दावे फेल है । लोगो के भोजन एवं मवेशियों के चारे के कोई इंतजाम नही किया गया है । जनता कोरोना और बाढ़ से त्राहिमाम कर रही है जबकि राज्य सरकार चुनाव पर ध्यान दे रही है । आनेवाले चुनाव में जनता जरूर सबल सिखाएगी । उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को अविलंब सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग डीएम से की ताकि जानमाल को नुकसान से बचाया जा सके । इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार यादव भी मौजूद थे ।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन