एकमा में एक ही परिवार के तीन सदस्य हुए कोरोना संक्रमित
-
लाकठ छपरा गांव में हुए 100 लोगों का हुआ रैंडम कोविड-19 टेस्ट
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। लॉकडाउन लागू होने के बाद भी ग्रामीण इलाकों से कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है। एकमा प्रखंड के लाकठ छपरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात पांच स्वास्थ्य कर्मियों के रैंडम कोविड 19 टेस्ट में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर लाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेशानुसार रविवार को लाकठ छपरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। इस दौरान संक्रमित महिला स्वास्थ्य कर्मी के परिवार के सदस्यों सहित कुल 100 लोगों का रैंडम कोविड -19 किट के माध्यम से परिक्षण किया गया।जिसमें सामने आयी रिपोर्ट में एक ही परिवार में पूर्व से संक्रमित महिला स्वास्थ्य कर्मी व उसके पति के अलावा एक पुत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। शेष 99 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली।
इसकी पुष्टि करते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया महिला की जांच दो दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैंडम कीट टेस्टिंग में पॉजिटिव आयी थी। जबकि उसके पति की जांच सदर अस्पताल में पॉजिटिव आयी है। रविवार को गांव के 100 लोगों की रैंडम जांच में उक्त दंपति की एक पुत्री की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। जबकि शेष सभी 99 ग्रामीणों व संक्रमित परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट भी निगेटिव पायी गई है।
बहरहाल, लॉकडाउन लागू होने के बावजूद ग्रामीण इलाकों में भी अब कोरोना पॉजिटिव केस मिलने लगे हैं। जिससे आसपास के गांवों में इस वैश्विक महामारी को लेकर लोगों के संक्रमित होने का संशय उत्पन्न हो गया है।
वहीं रविवार को भी एकमा नगर पंचायत में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन और चिकित्सकीय उपकरणों को विशेष सेनिटाइज करके सावधानी व सतर्कता बरतनने का प्रयास किया गया।
उधर एकमा बाजार में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी व पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा वाहन चालकों सहित आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के उपयोग सहित सरकारी दिशा निर्देश का अनुपालन कराया जा रहा है। इस बीच पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता द्वारा वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु बाजार में चलाए जा रहे जागरूकता व लॉकडाउन के दौरान सरकारी निर्देश का सख्ती से अनुपालन कराने के चलते बाजार के दुकानदारों और विशेष रुप से युवाओं द्वारा उन्हें एक हिन्दी फिल्म के नायक “सिंघम” की उपाधि दी गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन