राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला के मशरक थानान्तर्गत दिनांक 13.08.22 को ग्राम सिकटी भिखम में एक 10 वर्षीय बच्चे ऋषभ की हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में वादी (मृतक के पिता) के फर्दव्यान के आधार पर मशरक थानान्तर्गत कांड सं0-398/ 22 , दिनांक 13.08.22 धारा 302/ 34 भा0 द0 वि0 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा तथा थानाध्यक्ष, मशरक थाना, सारण को कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया, जिसके आलोक में मशरक थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड का सफल उद्भेदन कर कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस हत्या कांड में प्रयुक्त धारदार हथियार (चाकू) को बरामद किया गया। अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा उक्त हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई तथा उसके द्वारा बताया गया की पट्टीदार में हुई आपसी पुराने झगड़े को लेकर बदला लेने की भावना से अभियुक्त द्वारा मृतक ऋषभ को किसी बहाने से घर से बाहर बुला कर मृतक के गले एवं सीने पर धारदार हथियार (चाकू) से वार करके हत्या कर दी गई, अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण