राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला के बनियापुर थानान्तर्गत दिनांक 26.07.22 को 02 बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा आरोहन मॉक्रो फाईनेंस कंपनी के कर्मियों के साथ कैश एवं मोबाईल लूट की घटना को कारित किया गया था, जिस संबंध में वादि के फर्दब्यान के आधार पर बनियापुर थानान्तर्गत कांड सं0-390/ 22 , दिनांक -26.07.22. धारा-392 भा0 द0 वि0 02 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर तथा थानाध्यक्ष, बनियापुर थाना , सारण को कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया, जिसके आलोक में बनियापुर थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर तकनिकी सहयोग से कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों 1. चंदन कुमार , पिता- सुभाष प्रसाद , सा0 बलउ , थाना महाराजगंज , जिला सिवान 2. राजा कुमार यादव , पिता- स्व0 राजमोहन यादव, सा0 फुष्टी खुर्द , थाना एकमा , जिला सारण को गिरफ्तार कर इनके पास से लूटी गई 01 मोबाईल तथा 01 अन्य मोबाईल को बरामद किया गया। अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी/ कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण