- 10 माह बाद सारण पुलिस टीम द्वारा दूसरे राज्य महाराष्ट्र से अपहृत बच्चे को किया गया बरामद।
- अपहरण कर बेचने में शामिल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला के पहलेजा ओ० पी०/ सोनपुर थानान्तर्गत दिनांक- 01.10.2021 के दोपहर में एक बच्चा खेलने के क्रम में गायब हो गया था , जिस संबंध में वादि राजेश साह के आवेदन के आधार पर पहलेजा ओ० पी०/ सोनपुर थाना कांड सं०-576/ 21 दिनांक- 03.10.2021 धारा 363 भा० द० वि० अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा कांड के अपहृत बच्चे की बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सोनपुर सारण के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड के अनुसंधान एवं कार्रवाई करने हेतु दिशा- निर्देश दिया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई की वादी के पड़ोसी आशा देवी पति भागवत , सा० कसमर नवादा के द्वारा बच्चे को किसी महिला के हाथो बेच दिया गया है । तत्पश्चात उक्त महिला को पूछताछ के लिए पुलिस टीम द्वारा थाने पर बुलाया गया। पूछ – ताछ के क्रम में उक्त महिला द्वारा बच्चे का अपहरण कर बेचने की बात स्वीकार की गई तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस अपहरण के Chain में शामिल अन्य 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही के आधार पर अपहृत बच्चे को लगभग 10 महिने बाद महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है। इस अपहरण के Chain में शामिल सभी अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है , जिसमें से कुल 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, अन्य के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापामारी/ कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण