राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव में गत दिनों एक युवक की निर्मम हत्या कर शव को खेत में फेंकने के मामले में पुलिस हत्यारा के बहुत करीब पहुंच चुकी है। हत्यारों को स्पीड ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। उक्त बातें शुक्रवार को पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहीं। परिजनों को सांत्वना देने के क्रम में उन्होंने कहा कि हत्यारा किसी भी कीमत में नहीं बचेगा, अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे लोग हत्यारे के नजदीक पहुंच गए हैं। यह हत्या एक बाप के बेटे की हत्या नहीं है। ऐसी घटनाओं से समाज में बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। हत्यारे अपना डेरा ना डालें और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने चाहिए। पूरे समाज के लोगों को इसका विरोध करना चाहिए और प्रतिकार करना चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति अपना संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इनके बच्चे को तो नहीं लौटा सकता, लेकिन इन्हें न्याय मिले और निश्चित रूप से हत्यारे को सजा दिलाने का काम करेंगे। इस लड़ाई को जहां तक लड़ना पड़े मैं लड़ने के लिए तैयार हूं। लेकिन किसी भी कीमत में हत्यारा बचना नहीं चाहिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को कहा कि आप चुप होकर नही बैठिए, निश्चित रूप से उन हत्यारों को स्पीड ट्रायल चलाकर सजा दिलाने का काम कीजिए। बता दें कि राजवाड़ा गांव में गत 6 अगस्त को रात्रि में उमेश ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार ठाकुर को घर से बुलाकर उसकी निर्मम हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था। मामले में मृतक की मां अंजू देवी ने तरैया थाने में अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस वरीय अधिकारी द्वारा इस रहस्यमई हत्या को 24 घंटे के अंदर सुलझाने की बात कही गई थी। लेकिन विडंबना है कि लगभग 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है, और ना ही हत्यारों को गिरफ्तार कर पाई है। जिससे हत्यारों के हौसले बुलंद है। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध काफी आक्रोश भरा हुआ है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, पानापुर जिला परिषद रत्नेश भास्कर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, हरिनारायण सिंह अधिवक्ता, मसरख भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद, शंभु सिंह, दिलीप राम, स्थानीय सरपंच मो.उमर खान, अरुण पाठक, अमरनाथ सिंह, बच्चा सिंह, टुल्लू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा