पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। जिले से अत्याधुनिक सभी सुविधाओं से लैस एक नई एंबुलेंस के आने से गंभीर मरीजों को जल्द सदर अस्पताल में पहुंचाने में सुविधा होगी। इससे एंबुलेंस के अभाव में रोगी को तत्काल हायर सेंटर भेजने में होने वाली परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा। यह बाते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने कही। वे शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में जिले से पहुंची एम्बुलेंस की पूजा-अर्चना के दौरान मीडिया को बताया। उन्होंने बताया की उन्नत जीवन रक्षक एंबुलेंस मशरक प्रखंड के लिये आया है।जो पूर्णतय निशुल्क हैं जिसमें मरीजों की सुविधा को देखते हुए एम्बुलेंस में ऑक्सीजन के साथ-साथ वेंटिलेटर, कॉर्डियक मॉनिटर आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ आईसीयू जैसी सुविधाएं दी गई है। इस एम्बुलेंस के परिचालन से आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार होगा। आम लोगों को इसका काफी लाभ प्राप्त होगा। ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी। इस पहल से मरीजों को उच्चतर इलाज की सुविधावाले अस्पतालों में ले जाने में काफी सुविधा होगी। ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं, बीमार शिशुओं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की इससे तत्काल स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध हो सकेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा