पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक छपरा मुख्य सड़क पर मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में ग्रामीणो ने अपाची बाइक के साथ दो बैंग में भरे 180 पैक फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब को थाना पुलिस को शुक्रवार को सौप दिया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अपाची बाइक पर दो बैंग में फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब डिलेवरी को ले जाया जा रहा था कि हनुमानगंज गांव में अपाची बाइक सवार की दूसरे बाइक सवार से टक्कर हो गई और अपाची बाइक सवार बैग समेत सड़क पर गिर पड़े और ग्रामीणों के द्वारा बचाने के लिए दौड़ता देख अपाची बाइक सवार फरार हो गए वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने थाना पुलिस जमादार हरेंद्र कुमार को बुला बैंग में भरे फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब को हवाले कर दिया। जांच-पड़ताल के दौरान अपाची बाइक बीआर 02 एवाई 1097 और दो बैगों में भरे 180 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जो 32 लीटर के करीब है। मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है कि बाइक किसकी है और शराब कहां ले जायी जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा