राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के जन्नत विवाह भवन में रोटरी सारण और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रूप सज्जा प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्कार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा, उत्तर बिहार के प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त, कार्यक्रम के संयोजक राजेश फैशन, संस्कार भारती के संयोजक राजेश मिश्रा, रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन गुप्ता, सचिव दिनेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। रूप सज्जा प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई है जिसमें वर्ग 1 से 5 एवं 6 से 10 वर्ग के बच्चे बच्चे शामिल हुए। रूप सज्जा प्रतियोगिता में श्री कृष्ण और राधा के रूप में दर्जनों बच्चे और बच्चियां ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को साहित्यिक बना दिया। दर्जनों की संख्या में छोटे छोटे बच्चे बाल गोपाल के रूप में मनमोहक और आकर्षक रूप में सजधज कर भगवान श्रीकृष्ण की अनुभूति दे रहे थे। कार्यक्रम में मानो धरती पर स्वयं श्रीकृष्ण पधारे हो। इस दौरान राधा के रूप में भी सैकड़ों बच्चियां सजधज कर रूप सज्जा प्रतियोगिता में शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े जीवन चरित्र की झांकी प्रस्तुत की गई जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा और जमकर तालियां बजाईं। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में मेंहदी शॉ, अवध किशोर मिश्र एवं कन्हैया सिंह शामिल थे। कार्यक्रम के संयोजक राजेश फैशन ने बताया कि श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कर सांस्कृतिक विरासत को बचाने की कोशिश की जा रही है। वहीं सुरभित दत्त ने बताया कि संस्कार भारती का उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखना है। इस कार्यक्रम के आयोजन से बच्चो में अपनी देश के सनातन और संस्कृति को समझने का मौका मिलता है। साथ ही उन्हें श्रीकृष्ण के झांकियों से उनके जीवन को समझने का उनकी बाल लीलाओं अनछुए दृश्यों को भी जानने का मौका मिला है। वहीं सभी अभिभावक अपने बच्चों में श्री कृष्ण एवं श्री राम की रूप को देखते हैं। इस तरह के आयोजन से भगवान श्री कृष्ण के जीवन को जानने का मौका मिलता है। साथ ही साथ इससे सांस्कृतिक विरासत को भी बनाए रखने में सहायता मिलती है। श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा शिशु वर्ग में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर के विराट वैभव, एसडीएस स्कूल की आशी सिंह द्वितीय और सक्षम को तृतीय स्थान मिला। बाल वर्ग में प्रथम अनन्या जयसवाल, द्वितीय स्थान रवि कुमार और तृतीय स्थान कृतिका कुमारी को मिला। इस मौके पर संस्कार भारती के सदस्य धनंजय कुमार गोलू, संतोष कुमार, सुधाकर कश्यप, रोटरी सारण अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, सचिव दिनेश कुमार, संयोजक राजेश फैशन, सह संयोजक पंकज कुमार, पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, राजेश जयसवाल, श्याम बिहारी अग्रवाल, चंद्रकांत द्विवेदी, प्रदीप कुमार, मनोज गुप्ता, बासुकी गुप्ता सहित कई सदस्य शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा