राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दाउदपुर थाना पुलिस के द्वारा थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम के नेतृत्व में बंगरा बिनटोलिया गांव में दर्जनों शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं सैकड़ों लीटर निर्मित व अर्धनिर्मित देसी शराब व कच्ची सामग्री को विनष्ट कर दिया गया। इस दौरान शराब के धंधेबाजों में हड़कम्प मच गया। हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि बंगरा बिन टोली में देसी शराब बनाकर बेचने का धंधा चल रहा है। उसके बाद स्पेशल पुलिस टीम गठित कर चार दिनों तक लगातार अभियान चलाकर घर से लेकर खेत-खलिहानों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान बड़े पैमाने बरामद देसी शराब को मौके पर हीं विनष्ट कर दिया गया। उसके बाद पुलिस के द्वारा ग्रामीणों के साथ पुलिस ने एक बैठक की और लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने समझाया कि शराब बनाना, बेचना व सेवन करना गैर-कानूनी है। शराब सेवन के कारण अनेक परिवार उजड़ चुके हैं। कई लोग जान गंवा चुके हैं। शराब के कारण हीं समाज मे अशांति व अपराध को बढ़ावा मिलता है। अतः नशामुक्त समाज के निर्माण आप सरकार व पुलिस का सहयोग करें। मौके एसआई प्रियंका कुमारी, निरंजन कुमार, एएसआई राम आशीष सिंह, शम्भू सिंह, पंकज पंडित समेत केदार सिंह, लालमन राय, विपिन मांझी, लालजी मांझी, भोला मियां, पूर्व सरपंच हुकुम सिंह व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी