राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह का गोपालगंज सदर के भाजपा विधायक दिवंगत सुभाष सिंह के शोकाकुल परिजनों से मिलकर पटना वापसी के क्रम में शुक्रवार को बनवार-साधपुर छतर मोड़ पर समाजसेवी राणा प्रताप सिंह उर्फ पुटु सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहना कर भव्य स्वागत किया। उसके बाद आरसीपी सिंह भोज में भी शामिल हुए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल वह पूरे बिहार के सभी जिलों में गैर-राजनीतिक दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा संगठन के लिए काम किया है और कार्यकर्ताओं के बीच रहा हूँ। आगे का राजनीतिक कदम कार्यकर्ताओं से विमर्श व उनकी भावनाओं से अवगत होने के बाद उठाया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिपण्णी करते हुए कहा कि महागठबंधन के साथ जुड़कर उन्होंने बिहार के जनादेश का अपमान किया है। आने वाले समय में बिहार की जनता उनके विश्वासघात का हिसाब करेगी। मौके पर नीरज कुमार, हेम नारायण सिंह, पूर्व सरपंच चंद्रभान सिंह, पूर्व मुखिया उपेंद्र तिवारी उर्फ एस बाबा, सुधीर सिंह तुलसी, अखिलेश सिंह, रहमत अली, सूरज कुमार सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, राम सिंह, सुजीत कुमार सिंह, पानपती देवी, संजीव कुमार सिंह, उमेश सिंह, छोटु सिंह, आनंद कुमार सिंह, जितेंद्र दिग्गज, विजय शर्मा, सन्नी पटेल, उपेंद्र विभूति, कन्हैया सिंह, संतोष मेहता, राजीव रंजन, प्रवीण चन्द्र, नेहा निश्चल, डॉ मल्लिका, संजय राजेश पाल, सुनील रजक आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा