राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार स्थित अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से शनिवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस निबंध प्रतियोगिता के संयोजक सह विद्यालय के लाइब्रेरियन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत “बुजर्गो के अधिकार ” विषय परआयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि इस निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा जिया कुमारी, सिमरन कुमारी व निशा कुमारी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण भगवान यादव ने सम्मानित किया। श्री सिंह ने बताया की विद्यालय में लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उदेश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण भगवान यादव ने भी बच्चों से इस तरह के प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा