संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सरेया पंचायत के कन्हौली संग्राम गांव में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया गया।इस दौरान कृषि समन्वयक अब्दुल क्यूम ने योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन पर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया।कृषि समन्वयक ने बताया कि जांच के दौरान एक ही परिवार में पति-पत्नी एवं पिता-पुत्र दोनों व्यक्ति द्वारा योजना का लाभ लिए जाने की स्थिति में एक व्यक्ति को योजना के लाभ से निरस्त किया जाएगा।ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।वही 23 वर्ष से कम उम्र के ऐसे लोग जो योजना से लाभान्वित हो रहे है।उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है।जांच के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है।जो गलत ढंग से योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है।इस दौरान वार्ड संख्या 12,13 और 14 में कृषि समन्वयक द्वारा अंकेक्षण का कार्य किया गया।वही वास्तविक लाभुक जिनको अबतक योजना का लाभ नही मिला है।उन्हें योजना के प्रति जागरूक करते हुए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई।मौके पर वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार,मोहिनी देवी,आलोक कुमार,चंदन कुमार,पुरुषोत्तम सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
फोटो(योजना की जानकारी देते कृषि कर्मी)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा