संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी प्रखंड के कई इलाको में धूम रही। इस दौरान कई मंदिरो एवं ठाकुरबड़ी में पूरे दिन भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। जहाँ साधू-संतो की श्रीमुख से प्रभु श्रीकृष्ण की बाललीला सहित अन्य लीलाओं की व्यख्या की गई। जिसे सुनने के लिये पूरे दिन श्रद्धालु भक्त मठो और मंदिरों में जुटे रहे। इधर रिमझीम बारिस को लेकर मौसम सुहाना बना रहा। वही प्रभु श्री कृष्ण के गुणगान से माहौल भक्तिमय बना रहा। ब्रत को लेकर कई जगहों पर युवक- युवतियो ने पेड़ पर झूला डालकर कर झूला- झूलने का लुत्फ़ उठाया। इधर बाजारों में अष्टमी के दूसरे दिन भी काफी चहल-पहल दिखी। सबसे ज्यादा भीड़ फल की दुकानों पर जुटी रही। केला, सेव, खीरा, अमरुद, शक्करकंद आदि की खूब बिक्री हुई। शास्त्री बृजभूषण पांडेय ने बताया कि पुरातन काल से ही अष्टमी का त्योहार दो दिन मनाया जाता है। जहाँ प्रथम दिन गृहस्थ लोग अष्टमी का पूजा अनुष्ठान रखते है। वही दूसरे दिन वैष्णव धर्म के लोग अपने इष्ट प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म दिवस धूमधाम से मनाते है।
फ़ोटो(भगवान श्रीकृष्ण का बाल रूप)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा