सारण के प्रख्यात अंबेडकरवादी का हुआ निधन, शोक, अंतिम यात्रा में सैकड़ाें अंबेडकरवादी हुए शामिल, बौद्ध पद्धति से हुआ अंतिम संस्कार
छपरा(सारण)। प्रख्यात अंबेडकरवादी, डाॅ. अंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति परिगणित कल्याण संघ के अध्यक्ष हरदिल अजीज धर्मनाथ राम उर्फ धर्मनाथ बैठा का निधन 85 वर्ष की आयु में रविवार को सदर अस्पताल में हो गया। उनके निधन की खबर सुनते हीं सारण के अंबेडकरवादियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम दर्शन को लेकर अंबेडकरवादियों का दिन भर तांता लगा रहा। सोमवार को रिविलगंज के सेमरिया सरयू नदी तट पर बौद्ध पद्धति से अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र शेखर कुमार बैठा ने अंतिम संस्कार किया। जहां लोगों शोक संवेदना प्रकट किया। वहीं अंबेडकरवादी श्री राम के निधन पर शहर के अंबेडकर स्मारक स्थल पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अंबेडकरवादी धर्मनाथ राम के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित किया गया। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रामराज राम ने कहा कि सारण में प्रख्यात अंबेडकरवादी को खो दिया है। अपूर्णिय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वे आजीवन दलित-शोषितों के उत्थान के लिए कार्य करते रहे। दलित समाज के उत्थान में कभी भी उन्होंने बुढापा का एहसास नहीं होने दिया। उनके निधन से दलित समाज ने अपना नेतृत्वकर्ता खो दिया है। इस मौके पर श्रीभगवान राम, रामनाथ राम, देवेन्द्र राम, राजेश त्यागी, विक्रमा बौद्ध, शैलेन्द्र चौधरी, शम्भू बैठा, मंटू कुमार, अनिल कुमार, सुनील बैठा, संजीव कुमार, अशोक रजक सहित सैकड़ों अंबेडकर प्रेमी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा