सारण के प्रख्यात अंबेडकरवादी का हुआ निधन, शोक, अंतिम यात्रा में सैकड़ाें अंबेडकरवादी हुए शामिल, बौद्ध पद्धति से हुआ अंतिम संस्कार
छपरा(सारण)। प्रख्यात अंबेडकरवादी, डाॅ. अंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति परिगणित कल्याण संघ के अध्यक्ष हरदिल अजीज धर्मनाथ राम उर्फ धर्मनाथ बैठा का निधन 85 वर्ष की आयु में रविवार को सदर अस्पताल में हो गया। उनके निधन की खबर सुनते हीं सारण के अंबेडकरवादियों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम दर्शन को लेकर अंबेडकरवादियों का दिन भर तांता लगा रहा। सोमवार को रिविलगंज के सेमरिया सरयू नदी तट पर बौद्ध पद्धति से अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र शेखर कुमार बैठा ने अंतिम संस्कार किया। जहां लोगों शोक संवेदना प्रकट किया। वहीं अंबेडकरवादी श्री राम के निधन पर शहर के अंबेडकर स्मारक स्थल पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अंबेडकरवादी धर्मनाथ राम के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित किया गया। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रामराज राम ने कहा कि सारण में प्रख्यात अंबेडकरवादी को खो दिया है। अपूर्णिय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वे आजीवन दलित-शोषितों के उत्थान के लिए कार्य करते रहे। दलित समाज के उत्थान में कभी भी उन्होंने बुढापा का एहसास नहीं होने दिया। उनके निधन से दलित समाज ने अपना नेतृत्वकर्ता खो दिया है। इस मौके पर श्रीभगवान राम, रामनाथ राम, देवेन्द्र राम, राजेश त्यागी, विक्रमा बौद्ध, शैलेन्द्र चौधरी, शम्भू बैठा, मंटू कुमार, अनिल कुमार, सुनील बैठा, संजीव कुमार, अशोक रजक सहित सैकड़ों अंबेडकर प्रेमी उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन