डीएम,एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित चांद कुदरिया पंचायत का निरीक्षण
मशरक(सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं सारण पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने प्रखंड क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में गोपालगंज जिले में गंडक नदी के बांध टूटने से सारण जिले के मशरक प्रखंड कर्ण कुदरिया, चांद कुदरिया पंचायतों में बाढ़ से ग्रसित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी सारण से उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने गांव के लोगों के लिए चालीस आरडी बाजार के बांध पर लाइट और सामुदायिक किचन की व्यवस्था करने का आग्रह किया।जिस पर जिलाधिकारी ने सीओ मशरक को आदेश दिया कि अविलम्ब चालीस आरडी बांध नहर पर बाढ़ प्रभावित लोगो के रहने की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने इलाके का निरीक्षण भी किया। आदि लोग उपस्थित रहे। मौके पर मुखिया मुन्ना मांझी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा