डीएम,एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित चांद कुदरिया पंचायत का निरीक्षण
मशरक(सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं सारण पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने प्रखंड क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में गोपालगंज जिले में गंडक नदी के बांध टूटने से सारण जिले के मशरक प्रखंड कर्ण कुदरिया, चांद कुदरिया पंचायतों में बाढ़ से ग्रसित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी सारण से उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने गांव के लोगों के लिए चालीस आरडी बाजार के बांध पर लाइट और सामुदायिक किचन की व्यवस्था करने का आग्रह किया।जिस पर जिलाधिकारी ने सीओ मशरक को आदेश दिया कि अविलम्ब चालीस आरडी बांध नहर पर बाढ़ प्रभावित लोगो के रहने की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने इलाके का निरीक्षण भी किया। आदि लोग उपस्थित रहे। मौके पर मुखिया मुन्ना मांझी मौजूद रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन