राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेलखंड के सिवान-छपरा रेल खंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे गुमटी के समीप रविवार की सुबह डाउन जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के सिर में गंभीर चोट लगने की जानकारी सामने आयी है। जख्मी युवक की शिनाख्त गरखा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी शिव पूजन पडित के पुत्र धनतेरस कुमार (17) के रुप में हुई है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एकमा के स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर ने इसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट थाना छपरा को दी। इस बीच एकमा स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस द्वारा गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. इरफान अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल में भेज दिया। सदर अस्पताल से भी चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख कर पुनः पटना रेफर कर दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा