- एनएलसीइइ की परीक्षा नहीं होने से परीक्षार्थी रहे परेशान, सेंटर से लौटे
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड के लगुनी स्थित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में रविवार को एनएलसीइइ की परीक्षा होने वाली थी, लेकिन समय से पेपर और सेंटर खर्च नहीं मिलने के कारण यह परीक्षा नहीं हो सकी। परीक्षा नही होने से सेंटर पर आए सैकड़ों परीक्षार्थी हंगामा करने पर उतारू हो गए। विद्यालय प्रशासन द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद परीक्षार्थी शांत हुए। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए मसरख, महमदपुर, जनता बाजार सहित काफी दूर दूर से परीक्षार्थी आये हुए थे। परीक्षार्थियों द्वारा संस्था में फोन करने पर बताया गया कि उनका सेंटर जनता बाजार स्थित न्यू डीबीए स्कूल कर दिया गया है। नए सेंटर की सूचना पाकर सभी परीक्षार्थी आनन फानन में नए सेंटर पर गए। इस संदर्भ में स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल के प्राचार्य सुनील सिंह ने बताया कि महीना दिन पहले मुकेश कुमार सिंह सेंटर के लिए मेरे पास आए हुए थे। मैं सेंटर रखने के लिए राजी भी हो गया था। जिससे एक फाॅर्म पर साइन भी किया था। लेकिन इसके बाद वे मुझसे बात करना बंद कर दिए थे। परीक्षा की तिथि के एक दिन पहले जब फोन किया तो पैसा भेजने का बात कही लेकिन पैसा परीक्षा के दिन ही भेजा गया। जिससे परीक्षा की तैयारी नहीं की जा सकी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि