राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार को कोंध गांव से एक हरियाणा नंबर की बाइक बरामद किया। बताया जाता है कि रविवार को कुछ ग्रामीणों ने कोंध गांव स्थित सारण तटबंध से जिनबाबा के रास्ते गंडक नदी को जानेवाली रास्ते मे झाड़ी के बीच लावारिस हालत में पड़े बाइक को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच प्रतिनिधि केश्वर राय को दी। सरपंच प्रतिनिधि की सूचना पर सोमवार को स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं बाइक को जब्त कर थाने लायी। बाइक का नंबर एचआर 49 ए 4559 बताया जाता है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि बरामद बाइक की पड़ताल की जा रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम