राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पुलिस ने अवैध बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टर के साथ दो चालक को पकड़ा है। एक चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए दोनों चालको को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दिवा गश्ती के लिए पुलिस निकली थी तभी पैग़म्बरपुर जनता मुख्य सड़क पर गुप्तनाथ मंदिर के निकट तीनों ट्रैक्टर को जाते देखा गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों से बालू खनन व ढुलाई की वैध कागजात मांगी। तब तीनों चालकों ने कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया। अवैध बालू ढुलाई को लेकर चालकों को पकड़ा गया। इधर, एक चालक पुलिस को चकमा देकर भाग गया। जिसकी खोजबीन की जा रही है। सीओ स्वामीनाथ राम ने चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। जानकारी हो कि जिले में अवैध बालू की खनन पर रोक लगाई गई है। बावजूद इसके बालू खनन किये जा रहे हैं। जिसे विक्रय के लिए अवैध तरीके से गांवों में भेजा जा रहा है। पुलिस द्वारा अक्सर इस तरह की अवैध बालू व बालू लदे वाहन को पकड़ा जाता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा