राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा के द्वारा बताया गया कि दिनांक 25.08.2022 से 27.08.2022 तक सारण जिला में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार दिनांक 25.08.2022 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे सदर अनुमंडल छपरा अंतर्गत नगरा, गड़खा, जलालपुर, बनियापुर, लहलादपुर, रिविलगंज, माॅझी, एकमा एवं सदर प्रखंड के लिए गरखा अंचल-सह-प्रखंड कार्यालय परिसर में चलंत लोक अदालत एवं विधिक जागरुकता षिविर हेतु स्थान निर्धारित किया गया है। दिनांक 26.08.2022 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत मढ़ौरा, अमनौर, मकेर, तरैया, पानापुर, इसुआपुर एवं मषरख प्रखंड के लिए मढ़ौरा प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित सामुदायिक भवन में चलंत लोक अदालत एवं विधिक जागरुकता षिविर हेतु स्थान निर्धारित किया गया है। दिनांक 27.08.2022 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे सोनपुर अनुमंडल दिघवारा, परसा, दरियापुर एवं सोनपुर प्रखंड के लिए सोनपुर अंचल कार्यालय परिसर में अवस्थित सामुदायिक भवन में चलंत लोक अदालत एवं विधिक जागरुकता शिविर हेतु स्थान निर्धारित किया गया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष- सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा के द्वारा बताया गया कि दिनांक 25 से 27 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाले इस चलंत लोक अदालत में समझौते के आधार पर मामलों का निपटारा किया जाएगा एवं विधिक जागरुकता षिविर का आयोजन जायेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा