राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के निर्देशानुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सारण, रजनीश कुमार राय के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2022 के अन्तर्गत वर्ष 2022 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (उ0मा0) से इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक केवल छात्राओं (लड़कियों) से अभिलेख प्राप्त किया जाना है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2022 के अन्तर्गत वर्ष 2022 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (उ0मा0) से इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कुल 1059 की सूची प्राप्त हुई थी। जिसमें से शेष बचे हुए कुल 594 छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सी.एफ.एम.एस प्रणाली के तहत प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाना है। वर्ष 2022 में इन्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राएँ इस योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु प्रकाशन की तिथि से पन्द्रह दिनों के अन्दर अपना अभिलेख यथा अंक पत्र, प्रवेश-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति मोबाईल नम्बर के साथ अपने विद्यालय के माध्यम से अथवा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें ताकि योजना का लाभ दिया जा सके। अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, सारण (छपरा) अथवा दूरभाष संख्याः 06152-295333 पर सम्पर्क कर सकते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा