राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि नि: संदेह हालिया राजनीतिक परिवर्तन न तो बिहार के विकास की मंशा से हुआ है और न ही जनादेश के सम्मान के लिए। इस परिवर्तन कि केवल दो वजह है, पहली नीतीश कुमार को विपक्ष के प्रधानमंत्री का चेहरा बनने की महत्वाकांक्षा और दूसरी अगले विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने की चाहत। श्री अग्रवाल ने कहा कि महत्वाकांक्षा के इस खेल में बिहार के विकास और जनाकांक्षा दोनों की बलि चढ़ जाए तो आश्चर्य की बात नहीं। माना कि राजनीतिक में कोई स्थायी दोस्त और दुश्मन नहीं होता, लेकिन जनाकांक्षा और जनादेश के विपरीत केवल अपनी महत्वाकांक्षा के लिए किये जाने वाली राजनीतिक गठबंधन देश या प्रदेश के लिए हितकारी नहीं हो सकती।
श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि बिहार का सौभाग्य माने या दुर्भाग्य बिहार का वह विकास नहीं हो पाया, जिसका वह हकदार था। यह तब तक संभव भी नहीं है जब तक निहित स्वार्थ और महत्वाकांक्षा को लेकर गठबंधन की सरकार बनती और बिगड़ती रहेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि बिहार के बहुमुखी विकास कि अब एक ही सूरत है कि एक दल की पूर्ण बहुमत की सरकार बने, लेकिन यह तभी मुमकिन है जब बिहार की जनता अपनी दुर्बलताओं से उबरकर विकास की आकांक्षा के साथ किसी एक दल को पूर्ण बहुमत देकर स्थायी सरकार बनाने में सफल हो तभी हमारा बिहार बहुमुखी विकास कर पाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा