राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मंगलवार को एकमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एकमा के राजद विधायक श्रीकांत यादव ने राजस्व विभाग की टीम के साथ बीते दिनों दैवीय आपदा के शिकार पांच लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का आपदा सहायता राशि का चेक प्रदान किया। विधायक श्री यादव ने लोवारी गांव निवासी स्वर्गीय देव कुमार पुरी की पत्नी श्याम सुंदर देवी, नवतन गांव के स्वर्गीय हरिनारायण सिंह की पत्नी प्रभावती देवी, वंशी छपरा गांव के स्वर्गीय रामसूरत यादव की पत्नी लक्ष्मीना देवी, योगियां गांव निवासी शिव वहाल राम की पत्नी मुन्नी देवी व बिशुनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय प्रहलाद प्रसाद यादव की पत्नी चमेली देवी को शासन द्वारा दी जाने वाली चार-चार लाख की सहायता राशि की चेक प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने मृतक आश्रितों को सांत्वना देते हुए आगे भी हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, सीओ कुमारी सुषमा, राजस्व पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, विधायक के निजी सचिव अनिल कुमार के अलावा कुछ पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा