विश्वमोहन चौधरी संत। राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। अहसास कलाकृति, पटना द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से राजकीय आदर्श बालक मध्य विद्यालय, यारपुर, गर्दनीबाग, पटना में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कुमार मानव लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक सफाई में भलाई की सफल प्रस्तुति की गई। नाटक में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने एवं इसका पालन करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित सभी छात्र- छात्राओं को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर कला सांस्कृतिक पुरुष व वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी “सन्त” ने नाट्य निर्देशक कुमार मानव एवम् तमाम कलाकारों को अपने संबोधन में बधाई दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शालिनी सिन्हा ने अहसास कलाकृति के सभी कलाकारों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दिया। उन्होंने कहा की इस तरह के गीत संगीत भरे कार्यक्रम से छात्रों में जागरूकता के साथ साथ उत्साह भी आता है। ऐसे कार्यक्रम विद्यालय में निरंतर होना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कलाकार थे कुमार मानव, अर्चना कुमारी, मंतोष कुमार, भुनेश्वर कुमार, राजकिशोर, विजय कुमार चौधरी, बलराम कुमार, कृष्णा तूफानी एवं रामचंद्र राम।
More Stories
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध
सारण में 5 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी हाईड्रोसील के मरीजों की सर्जरी