पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव में एक महिला एवम उसके बच्चे के साथ मारपीट एवम निर्वस्त्र किए जाने के बाद आतंकित महिला ने पुलिस से गुहार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ज्ञानती देवी पति कन्हैया तिवारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि रात्रि 9 बजे दरवाजा पर लाठी डंडे से लैस हो गांव के अजय लाल पांडेय , राजू पांडेय आकर गाली देने लगे। फिर जबरन दरवाजा तोड़ घर में घुसकर मारपीट करने लगे साड़ी एवम अन्य कपड़ा फाड़ निर्वस्त्र कर जमीन पर गिरा लात घुसा से बुरी तरह पीटने लगे शोर होने पर पुत्र कर्ण जगा और बचाने आए उसे भी बुरी तरह पीटा । शोर होने पर आसपास के लोग के आने की भनक लगते ही गले से 50 हजार रूपए मूल्य का सोने का चेन दोनो ने छीन लिया । जाते जाते 50 हजार रुपया रंगदारी नही पहुंचाने पर जान मारने की धमकी देते गए। प्राथमिकी में कहा गया है कि दोनो दबंग किस्म के व्यक्ति है इनके घर पर हमेशा बाहरी असमाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है । प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम