पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव में एक महिला एवम उसके बच्चे के साथ मारपीट एवम निर्वस्त्र किए जाने के बाद आतंकित महिला ने पुलिस से गुहार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ज्ञानती देवी पति कन्हैया तिवारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि रात्रि 9 बजे दरवाजा पर लाठी डंडे से लैस हो गांव के अजय लाल पांडेय , राजू पांडेय आकर गाली देने लगे। फिर जबरन दरवाजा तोड़ घर में घुसकर मारपीट करने लगे साड़ी एवम अन्य कपड़ा फाड़ निर्वस्त्र कर जमीन पर गिरा लात घुसा से बुरी तरह पीटने लगे शोर होने पर पुत्र कर्ण जगा और बचाने आए उसे भी बुरी तरह पीटा । शोर होने पर आसपास के लोग के आने की भनक लगते ही गले से 50 हजार रूपए मूल्य का सोने का चेन दोनो ने छीन लिया । जाते जाते 50 हजार रुपया रंगदारी नही पहुंचाने पर जान मारने की धमकी देते गए। प्राथमिकी में कहा गया है कि दोनो दबंग किस्म के व्यक्ति है इनके घर पर हमेशा बाहरी असमाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है । प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा