राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अलग-अलग गांवों से 4 को गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की शराब की डिलेवरी की जा रही है तों प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एएलटीएफ टीम में अजय कुमार सिंह के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी की गई तों अरना बाड़ोपुर गांव में बाइक बीआर 02 डीजे 9293 पर सवार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव निवासी अब्बास खा पिता रियाजुद्दीन खां और सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर गांव निवासी पंकज सिंह पिता सत्येन्द्र सिंह को 45 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जप्त शराब 8 लीटर के करीब है। वही कांड संख्या 159/18 में नामजद जोधा सहनी पिता मिश्री सहनी के फरार रहने पर न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में अनुसंधानकर्ता जमादार सुमन कुमार और कांड संख्या 290/22 में फरार चल रहे कर्ण कुदरिया गांव निवासी रहमान मियां पिता स्व हबीब मिया को कांड के अनुसंधानकर्ता जमादार बृजनंदन प्रसाद ने गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार को कागजी कार्यवाही करते हुए मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम