राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कराह पंचायत के इम्ब्रहिमपूर गांव में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया गया जिसमें कृषि समन्वयक उमेश सिंह द्वारा सूची की आमसभा में सुनाया गयाl कृषि समनव्य ने बताया कि जिस परिवार से पति और पत्नी दोनों का सूची में नाम होगाl उसमें केवल एक ही व्यक्ति का योजना का लाभ ले सकेंगेl साथी जो सरकारी डॉक्टर, इंजीनियर है वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगेl अगर ऐसे व्यक्ति जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें प्राप्त राशि वापस करना होगाl राशि कृषि निदेशक के खाते जमा कराना होगाl मौका बीडीसी मुरारी सिंह, पूर्व बीडीसी भगवान शर्मा, उप सरपंच, नकुल मिश्रा, बीडीसी सतोष राय, वार्ड मुकेश कुमार, डब्लू यादव नेता वीरेंद्र मिश्रा, परमेश्वर सिंह सहित सभी लोग उपष्टिशत थे


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम