- मृतका के प्रेमी एवं अन्य को किया गया नामजद, अनुसंधान में जुटी पुलिस, घर छोड़कर फरार हुआ प्रेमी
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गत रविवार की सुबह बनियापुर थाना क्षेत्र के सिहोरिया सिंघई के पास से लावारिश स्थिति में पुलिस ने एक 34 वर्षीय महिला का शव बरामद किया था।जिस मामले में पिठौरी नंदलाल टोला निवासी व मृतका के माँ शांति देवी के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमें उस्ती दुबे टोला निवासी मिठ्ठू दुबे एवं अन्य को नामजद किया गया है।दर्ज प्राथमिकी में मृतका के माँ ने बताया है कि अपनी पुत्री मुन्नी देवी की शादी पाँच वर्ष पूर्व नगरा ओपी के अरवा कोठी निवासी अजय राम के साथ संपन्न की थी।मगर तीन माह पूर्व मेरी पुत्री अपने पति से तलाक लेकर अपने प्रेमी मिट्ठू दुबे के साथ उसके घर उस्ती मे रहती थी।इस बीच गत 21 अगस्त को मुझे सूचना मिली कि सिहोरिया में सड़क के किनारे मेरी पुत्री का शव पड़ा हुआ है।वही बगल में एक बाइक भी पड़ा हुआ था।जिसे पुलिस ने जब्त किया है।मृतका के माँ का कहना है की मिठ्ठू दुबे इस बाइक का प्रयोग करता था।मृतका के माँ ने दावा किया है कि उसकी पुत्री की हत्या मिठ्ठू दुबे एवं अन्य के द्वारा ही किया गया है।दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।साथ ही नामजद की गिरफ्तारी के लिये संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।आरोपित घर छोड़कर फरार बताया जाता है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम