प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी होगा कोरोना जांच
मशरक प्रखंड में अवस्थित पीएचसी में अब कोरोना जांच की जाएंगी। इसकेे लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य केंद्र पर जांच किट उपलब्ध करा दिया हैं। पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि जिला से मिले निर्देश से पीएचसी में संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है। इसके लिए 5 जांच कीट मिलें हैं जल्द ही और जांच कीट उपलब्ध हो जाने पर प्रतिदिन 25 लोगों की कोरोना जांच की जाएंगी। जांच के लिए पीएचसी में कार्यरत दो एएनएम को कोरोना जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया है जो पीएचसी में और कार्यरत पारा मेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षित कर जांच करने में मदद लेगी। जांच के लिए उसी व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा जिसे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक संदिग्ध बताएंगे या वैसे लोगो का सैंपल लिया जाएगा जिनके परिवार में कोई कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाया गया हो।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी