- जनप्रतिनिधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर करेंगे अपने पंचायत का सर्वांगीण विकास
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड परिसर के ट्राईसेन भवन के सभागार में ग्राम पंचायतों के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका व प्रावधानों को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जानकारी मुहैया कराने को ले अपने- अपने पंचायत में विकास का कार्य धरातल पर उतार सकने के उद्देश से प्रारंम्भिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन का आज नगरा प्रखण्ड प्रमुख अमरपति देवी तथा बीडिओ प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिला संसाधन केन्द्र से मास्टर ट्रेनर के रूप में बीपीएम उमा कुमारी तथा बीएफ मनीष कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आये जलालपुर तथा नगरा प्रखण्ड के मुखिया व उपमुखिया कुल 48 सदस्यों को पंचायती राज अधिनियम 2006 की जानकारी देने के साथ ही उन्हें त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्था के पदाधिकारियों के लिए अधिनियम के साथ मुखिया तथा उपमुखिया के कार्य एवं शक्ति की जानकारी दी जा रही है। इस बाबत बीडिओ प्रशांत कुमार ने बताया की प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के लिए स्थल पर अनिवार्य रूप से वहां बैठन की व्यवस्था एवं शौचायल की उपलब्धता, प्रशिक्षण सामग्री, प्रोजेक्टर, साउण्ड सिस्टम, लैपटॉप, फोल्डर फिडबैक फॉम, बैनर, पानी, चाय, और प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। आपको अवगत कराते चले की यह प्रशिक्षण 24 से 26 अगस्त तक चलेगी।
जलालपुर और नगरा के ये मुखिया रहे उपस्थित:
प्रशिक्षण में जलालपुर प्रखण्ड से मुखिया में अनवल से शालनी देवी, अशोकनगरा से अमीत कुमार सिंह, कुमना से धर्मेन्द्र कुमार सिंह, किशुनपुर से रमावती देवी, देवरिया से राजु कुमार साह, नवादा से विष्णु प्रसाद यादव, भटकेशरी से पुष्पा देवी,माधोपुर से धर्मेन्द्र कुमार यादव,रेवारी से सुनील राजभर, रामपुर नूरनगर से नागेन्द्र मांझी, विष्णुपुरा से अनीता देवी,शंकरड्डी से मंजु देवी, समहौता से सीमा देवी, सवरी से मनोरमा देवी, वहीं नगरा प्रखण्ड से अफौर मुखिया रीना राय, कादीपुर से इन्दु देवी, कोरेया से ललीत प्रसाद यादव, खैरा से नीतु देवी, जगदीशपुर से अशोक साह, डुमरी से देवन्ती देवी, तकिया से शैलेश कुमार यादव, तुजारपुर से अमीत कुमार, धुपनगर धोबवल से प्रदीप कुमार सिंह, तथा नगरा पंचायत से रमावती देवी के साथ जलालपुर और नगरा प्रखण्ड के सभी पंचायतों के उपमुखिया व प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रसाद चौरसिया आदि उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा