छपरा (सारण)। जिले के मतदाताओं का अब पहचान पत्र आधार से लिंक किया जाएगा। जिसके लिए बूथ स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बीएलओ के द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाईन मतदाताओं के पहचान पत्र को आधार से लिंक किया जा रहा है। ताकि मतदाताओं को आसानी से पहचान सुनिश्चित किया जा सके। मतदाता सूची में आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचक से आधार डाटा के संग्रहण के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार एवं अपर समाहर्ता डाॅ गगन के द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने बताया कि मतदाता सूची में आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचक से आधार डाटा के संग्रहण के लिए तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2023 के तहत युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत साल में चार बार यानी एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टुबर तक जो भी नागरिक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे वे अपना पंजीकरण करा सकते है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जागरूकता रथ समाहरणालय से मतदाताओं के बीच प्रचार-प्रसार करने के लिए जिलान्तर्गत सभी अनुमण्डल, प्रखण्डों में जाकर मतदाताओं को जागरूकता करेगी। ताकि मतदाता निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डाॅ गगन के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन शाखा के सभी कर्मियों के साथ समाहरणालय के कर्मीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा