अमनौर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पूनम राय के द्वारा बाढ प्रभावित लोगों के बीच पॉलिथिन सिट्स तथा सूखा राशन किया गया वितरित्र
अमनौर (सारण)। अमनौर विधानसभा क्षेत्र के अमनौर और मकेर प्रखंड के नौरंगा ,बाघाकोल लगुनिया परसुरामपुर नौकढा आदि गांवों में गंडक नदि व वर्षा के पानी से आये भयंकर बाढ के चपेट में आये बाढ प्रभावित लोगों के बीच तिरपाल और बिस्किट आदि राहत सामग्री आदि का वितरण अमनौर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी एवं भावी प्रत्याशी पूनम राय के द्वारा किया गया, इससे पहले श्रीमती पूनम राय के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ बाढ प्रभावित गांवों बाघाकोल,लगुनिया नौरंगा आदि गांवों का दो नौका में बैठकर बाढ प्रभावित एक एक घरों का मुआयना किया ।इस मौके पर ,अमनौर थाना प्रभारी विश्व मोहन राम जी, मोतीलाल राय,छोटन राय , रामानंद राय ,सहुद अंसारी, इम्तियाज अंसारी, गुड्डू मेहता अविनाश मेहता व्यास ,चंदेश्वर राय ब्यास, अनिल राय , मुख्तार राय, रामायण राय , संतोष यादव आदि सभी लोग मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन