पूर्व विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
पानापुर(सारण)। थाना क्षेत्र में आये बाढ़ की विभिषिका से आम जन जीवन अस्त हो गया है। इसी बीच सोमवार को पूर्व विधायक जनक सिंह ने थाना क्षेत्र के दर्जनों के पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल जाना तथा उनकी बीच सैकड़ों पैकेट राहत सामग्री का वितरण किया। साथ हीं उन्होंने सरकारी स्तर पर की जा रही व्यवस्था की भी पड़ताल की। जरूरी आवश्यकताओं को पूरा कराने का आश्वासन दिए। इस दौरान उन्होंने रामपुररूद्र 161, मोरियां, रामपुरखरौनी, पानापुर, तुर्की सहित दर्जनों गाँवों का भ्रमण किया तथा राहत सामग्री का वितरण किया। साथ में प्रखण्ड भाजपा अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा