राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे का मंडल चिकित्सालय, रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है तथा उनके स्वास्थ्य की कुशलता हेतु सदैव प्रयासरत है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में मंडल चिकित्सालय की टीम द्वारा रेलवे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिये स्कूल हेल्प प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 23 अगस्त,2022 को पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाईस्कूल,छित्तुपुर के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जाँच शिविर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर आर सिंह एवं मंडल चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डा उत्कर्ष चौरसिया एवं पैरामेडिकल टीम द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाईस्कूल के कुल 40 स्कूल के छात्र-छात्राओं का आँख,दांत,पोषण तथा कद और वजन मापकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मंडल के चिकित्सकों द्वारा असामान्य लक्षण वाले बच्चों को समुचित उपचार, उचित पोषण, नियमित व्यायाम एवं संतुलित जीवनचर्या हेतु परामर्श दिया गया। इस शिविर में स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य रहने हेतु बाल रोग विशेषज्ञ,आँख एवं दंत रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, सर्जन एवं डायटीशियन द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को उनके रहन- सहन, दिनचर्या, खान- पान, व्यायाम, योग आदि के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाईस्कूल के उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया गया।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह