मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। अमर सेनानीयों का गावं मलखाचक अपने कर्म विरता के लिए देशप्रसीद्ध है, इस गावं की कहानी भारत के सबसे स्वर्णीम पन्ना में मौजुद है, इस गावं ने कृषि के क्षेत्र में भी अनेकों उपलब्धीयाँ हासील कर रखी है, इसी गावँ के प्रसीद्ध किसान जो की बिहार मे मशरुम मैन से लोकप्रिय थे, जिन्होंने मशरुम के क्षेत्र में अनेकों उपलब्दीयां हासील कर रखी थी, इन्हें वर्तमान मुख्यमंत्री ने एक लाख की धन रासी सौल प्रसस्ती पत्र इत्यादी से सम्मानीत भी कीये थे, मशरुम मैन की जन्म भूमि का संस्कार हीं इन्हें बिहार के मास्टर ट्रेनर के रुप में उभारा और इन्होने भी बिहार को हजारों से ज्यादा मशरुम किसान दिया जिसके फल स्वरुप आज बिहार मे मशरुम से कफी रोजगार मिल रहा इनका सपना था बिहार को रोजगार युक्त बनाने का जो की संभव होता दिख रहा था, मगर दुर्भाग्य 24 अगस्त 2018 को मशरुम मैन को गोली लगी और उनकी मृत्यु हो गई, उनकी मृत्यु बिहार के कृषी के क्षेत्र में बडा नुकसान था, जिसकी कमी कभी पुरा नहीं किया जा सकता है। उनके पुण्यतिथि पर उनके गावं मलखाचक में श्रधांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गावं के तमाम लोग मौजुद होकर उनकी व्यक्तीत्व और कृतीत्व को याद किये और उनको श्रधांजली अर्पीत किये, जिसमें मशरुम मैन के परिवार के साथ गावं के अजय सिंह, सुनील सिंह, अनिल सिंह, राजेश सिंह अमरनाथ सिंह, मनोज सिंह, सुधीर सिंह, कुनाल सिंह, सुजीत सिंह, अभीषेक सिंह, चंदन सिंह इत्यादी लोग मौजुद रहें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी